हैप्पी इंजीनियर्स डे...💐💐
पुल ऐसा भी तुम बनाओ
जो खत्म कर सके दूरियां
एक दूसरे के दिल की,
उन सरहदों की,
जो मिल कर भी मिल नही पाती
पाट सको उन दूरियों को भी
जो ऊँच नीच को दिखाती है।
निर्माण करो उस कमरे का
जहाँ दुःख, द्वेष,घृणा, अपमान,
को बंद कर के
मन मे प्यार के पुर्जो में
अपनेपन का तेल डाल
चलाया जा सके संसार।
खत्म होते मानव में
घोल दो वो सीमेंट
जिससे खत्म न हो मानवता
और चढ़ा दो वो रंग
जिसे देखने को
ईश्वर ने तुमको
इस गुण से है रचा ।।
- राहुल कुमार यादव
Nice
ReplyDelete