Janata Curfew: PM Narendra Modi appeals for Janta Curfew- Corona Crisis.....पीएम मोदी ने की अपील : जनता कर्फ्यू (Janata Curfew) का हिस्सा बनें, हमारा संयम और संकल्प इस महामारी (Coronavirus) को परास्त करके रहेगा......22 March 2020

Janta Curfew- 22 March 2020 

Janata Curfew: PM Narendra Modi appeals for Janta Curfew- Corona Crisis.....पीएम मोदी ने की अपील : जनता कर्फ्यू (Janata Curfew) का हिस्सा बनें, हमारा संयम और संकल्प इस महामारी (Coronavirus) को परास्त करके रहेगा......22 March 2020
जनता कर्फ्यू -  22 मार्च



भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने 22 मार्च 2020 को जनता कर्फ्यू लगाने की घोषणा की, क्योंकि Corona Virus का कहर धीरे धीरे प्रबल होता जा रहा, जिसको ध्यान में रखते हुए सख्त कार्रवाई की जा रही है, आने वाले समय में लॉक डाउन भी किया जा सकता है।
घर में रहें, कही घूमें नहीं। सबको जागरूक करते रहें।
भ्रांतियों को फैलने से रोके..........

प्रधानमंत्री के भाषण के महत्वपूर्ण बिन्दु निम्नलिखित हैं -

1 : संकल्प को दृढ़ करें और संयम से काम लें। 

2 : पैनिक बाईंग ना करें । जैसे सामान्य ख़रीदारी करते हैं उसी प्रकार करें। 

3 : 22 मार्च को जनता कर्फ्यू में साथ दें। जनता कर्फ्यू यानी जनता के लिए जनता द्वारा स्वयम पर लगाया गया कर्फ्यू । ना सड़क पर जाएं, ना मॉल में, ना किसी स्थान पर भीड़ का कारक बनें।  

सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक घर से बाहर ना निकलें। चिकित्सा कर्मियों, मीडिया कर्मियों, यातायात कर्मचारियों, डिलेवरी वालों का शाम पांच बजे घर के दरवाज़े पर खड़े होकर ताली बजा कर, थाली बजाकर धन्यवाद प्रकट करें । 

4 : यदि रूटीन चेकअप के लिए जाते हैं तो एक महीने के लिए उसे आगे बढ़ा दें। अत्यंत आवश्यक्ता ना होने पर अस्पतालों में भीड़ ना एकत्रित करें। 

5 : सामान्य नागरिक कुछ हफ़्तों तक घर के बाहर जब तक आवश्यकता ना हो ना निकलें। मोहल्ले में, कॉलोनी में भीड़ का कारण बनने से बचें। 

6 : अपने से जुड़े और अन्य नागरिकों को भी इस वायरस से बचने के लिए जागरूक करें। 

7 : फोन के माध्यम से 10 व्यक्तियों से संवाद स्थापित करके उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना के प्रति जागरूक करें। 

8 : घर के वृद्ध जन कुछ सप्ताह घर से बाहर ना निकलें। जितना हो सके अपने आप को इस विकट परिस्थिति में बचाने का प्रयास करें। ऐसा ना कर के आप अपने प्रियजनों के साथ अन्याय करेंगे। 

 9 : वायरस से बचने के लिए लोगों से सामान्य दूरी बनाए रखने की मांग की। यह 130 करोड़ भारतवासियों का दायित्व है कि वह सब इससे साथ मिल कर लड़ें ।

10 : उच्च वर्गीय व्यापारियों से आग्रह किया कि जो मध्यम या निम्नवर्गीय व्यापारी आपके साथ कार्य कर रहे हैं यदि कुछ सप्ताह वह काम पर ना आएं तो उनका वेतन ना काटें ।

11 : वित्त मंत्री के साथ मिल कर एक कोविड 19 इकनोमिक रेस्पॉन्स टास्क फोर्स का गठन किया गया है। जो बराबर स्टेक होल्डर्स के सम्पर्क में रह कर अर्थव्यवस्था की चुनौतियों से लड़ने के लिए कार्य करेगा।

Comments