BTEUP EVEN SEMESTER 2020 NEW TIME TABLE UPDATE 31/08/2020 डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें ....

 BTEUP BOARD 2020

EVEN SEMESTER TIME TABLE


आ गया नया टाइम टेबल .....

LATEST UPDATES 31/08/2020




आज दिनांक 31/08/2020 को बोर्ड की तरफ से एक नया टाइम टेबल जारी हुआ , चूंकि इससे पहले एक टाइम टेबल जारी हुआ था । लेकिन उस टाइम टेबल मे कुछ त्रुटियाँ थी  क्योंकि उसी बीच कुछ एन्ट्रन्स एग्जाम भी थे जैसे AKTU ENTRANCE (UPSEE-2020)  का पेपर 20 सितंबर को था , जिससे छात्रों मे एन्ट्रन्स एग्जाम को लेकर बहुत ही संकट भरे बादल उनके सर पर उमड़ रहे थे । 

क्योंकि वो एन्ट्रन्स एग्जाम की तैयारी करते या अपना बॉर्ड का पेपर देखते । बहरहाल नया टाइम आने से फाइनल वर्ष के छात्रों में  एक खुशी की लहर है । 

नए टाइम टेबल में बीच बीच मे छुट्टियाँ हैं जिससे छात्रों को थोड़ी राहत मिलेगी । यह परीक्षा जल्द से जल्द कराकर शीघ्र ही परिणाम घोषित किए जाएंगे । 



नए सत्र का शुभारंभ अक्टूबर माह से हो सकता है । चूंकि यह टाइम टेबल केवल फाइनल वर्ष के छात्रों के लिए हैं । प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के छात्रों को प्रमोट किया जाना हैं । 




टाइम टेबल डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें .....👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇


BTEUP EVEN SEMESTER TIME TABLE 2020📂📂📂📂



RKYMAHADEV

Comments