महात्मा ज्योतिबा फूले रुहेलखंड विश्वविद्यालय, बरेली को मिला NAAC द्वारा A++ का ग्रेड
महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय, बरेली को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद द्वारा A++ श्रेणी प्रदान की गयी है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय को नैक मूल्यांकन में A++ ग्रेड प्राप्त होने पर मुझे हार्दिक प्रसन्नता हुयी है। कुलपति तथा विश्वविद्यालय परिवार के सदस्य एवं प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई।
महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय, बरेली को नैक मूल्यांकन में A++ ग्रेड प्राप्त होना निश्चय ही गर्व की बात है क्योंकि नैक द्वारा भारत में उच्च शिक्षा संस्थानों में शिक्षण कार्य के साथ-साथ समग्र व्यवस्थाओं का आकलन किया जाता है। विश्वविद्यालयों को अपनी शिक्षण एवं कार्य व्यवस्था की गुणवत्ता उत्कृष्ट करने के प्रयासों को निरंतर जारी रखना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि विगत कई वर्षों से प्रदेश के उच्च शिक्षण संस्थानों एवं विश्वविद्यालयों में शिक्षण एवं व्यवस्थाओं में गुणवत्ता सुधार हेतु बृहद स्तर पर लगातार विशेष प्रयास किये जा रहे हैं।
Comments
Post a Comment
Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.