प्रसन्नता...😍



❤️☘️..

जीवन भी बड़ा अजीब है...एकदम प्रत्यावर्ती तरंग (एसी करेंट) की तरह...उतार चढ़ाव।
इस जीवन के भी शिखर मान हैं, शायद वही शिखर मान लक्ष्य है, जिसको पाने के लिए व्यक्ति विशेष इतना आतुर रहता है।

वह दिन रात मेहनत करता है, एक करता है...,उसको अपना पोटेंशियल पता रहता है... वो जानता है कि मेरे शक्ति का पूर्णरूपेण प्रदर्शन कहां होगा... वो उसके हिसाब से अपने आप को तैयार करता है। उसके अनुभवों, कल्पनाएं इत्यादि उसको साकारात्मक भाव से आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करती हैं...और वो सच्चे मन से उस कर्तव्य पथ पर अग्रसर होता जाता है.... अगर वो सच्चा होगा तो जरुर उसकी मंजिल मिलेगी....

शायद फिल्मों में सही कहते हैं....जिसको दिल से चाहोगे, उसको पाने में पूरी कायनात भी मदद करती है... चूंकि इसके लिए खुद के ईमानदारी और सच्चाई रखनी पड़ती है.... जीवन तो एकदम विविधिताओं से घिरा है... हम लोग सीखते रहेंगे, कभी हारेंगे तो कभी जीतेंगे भी.....बस पैरों की गति पर विराम नही होना चाहिए..... ❤️❤️❤️☘️☘️

प्रकृति के साथ कुछ स्पर्शी प्रेम... हवाओं से, हरे पत्तों से.....मस्ती भरे पल ❤️❤️☘️☘️

सस्ता शाहरुख खान...और उसका पोज 😍😍😍😍😍😍😍😍😍😍😍😍

राहुल कुमार यादव 
बलिया, उत्तरप्रदेश

Comments